Zamato के शेयर्स में जोरदार बढ़त, 1.43 % चढ़े शेयर

Zamato Share : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो के शेयरों में उठा पटक के बाद जोरदार बढ़त देखी गई। इंट्रा डे में यह करीब ढाई फीसदी उछाल देखा गया ।वही दिन के आखिर में यह बीएसई पर 1.89 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 264.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ ।

इंट्रा डे में यह 2.50 फीसदी के उछाल के साथ 266.10 रुपए के भाव पर पहुंच गया था । एक साल में शेयरों की चाल की बात करें तो 21 अगस्त 2023 को यह 1 साल के नीचे स्तर 88.16 रुपए और 2 अगस्त 2024 को 278 रुपए की रिकॉर्ड हाई पर था।।

वही जोमैटो के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली पॉजिटिव है । ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि स्टॉक 278 रुपए के लेवल तक फिर पहुंच सकता है । शुक्रवार को कंपनी बीएसई में करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ 264 रुपए के लेवल तक पहुंच गए थे।

पिछले 1 साल में फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है । इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत में 183 प्रतिशत की तेजी देखी गई । 2024 में स्टॉक का भाव 111% तक बढ़ा है । अगस्त के महीने की बात करें तो जोमैटो के शेयरों में इस दौरान 14% की तेजी देखने को मिली वहीं जून में 12% और जुलाई में 14.4% की तेज थी दर्ज की गई थी।ब्रोकरेज हाउस निमोरा ने ₹280 का टारगेट प्राइस सेट किया है । पहले ब्रोकरेज हाउस में 225 रुपए का टारगेट प्राइस दिया था नोमूरा ने बाय टैग दिया है।

Leave a Comment