Business

Zamoto Shares : Q2 Results में 388% रहा मुनाफा, 5% टूटे शेयर

Zamoto Shares : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं । जिसके बाद शेयरों को झटका लगा है । हालांकि झटका कमजोर मार्केट सेंटीमेंट में मुनाफा सूली के दबाव में दिखा । जिसके चलते शेयर 5 फ़ीसदी से अधिक टूट गए Zamoto Share । हालांकि रिकवरी होने के बाद अभी ये ग्रीन जोन में आ गया है।

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम के अनुसार कंपनी का प्रॉफिट 389% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले साल यह 36 करोड रुपए था । हालांकि यह 260 करोड रुपए के बाजार अनुमान से कम रहा Zamoto Share ।

कंपनी का रेवेन्यू बी 68.50 फीसदी बढ़कर 4,799 करोड रुपए हो गया । इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 8500 करोड रुपए का फंड जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

जोमैटो के क्विक कॉमर्स वेबसाइट Blinkit ने समायोजित रेवेन्यू में साल दर साल 129% की वृद्धि दर्ज की जो 1,156 करोड रुपए तक पहुंच गई । इस सेगमेंट के लिए GOV साल दर साल 122% वर्कर्स 6,132 करोड रुपए हो गए । जबकि मार्जिन 0.1% रहा जोमैटो के मुताबिक इसके अधिकांश स्टोर मुनाफे में है, लेकिन बुनियादी ढांचे में निवेश के कारण कुल स्तर पर मार्जिन में वृद्धि नहीं देखी जा रही ।

डाइनिंग आउट व्यवसाह ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें जुलाई सितंबर 2024 की अवधि के लिए राजस्व में साल दर साल 214 % की वृद्धि हुई । कंपनी ने पिछले तिमाई की तुलना में नकद शेष में 1,726 करोड रुपए की,  जिसका मुख्य कारण पेटीएम के मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाह के अधिकरण के लिए 2,014 करोड रुपए का सौदा था । इसके बाद जोमैटो के बोर्ड ने प्रतिस्पर्धात्मक परिदृश्य में खजाने को मजबूत करने के लिए QIP माध्यम से अतिरिक्त 8,500 करोड रुपए जुड़ने को मंजूरी दी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *