5 Door Thar Roxx : बुंकिग, डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव डेट आई सामने …..

5 Door Thar Roxx : भारत की प्रमुख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को महिंद्रा मोटर्स का नया मॉडल 5 Door Thar Roxx लॉन्च किया । महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की 5 Door वाली Thar को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी जो कि अब भी बरकरार है । लॉन्चिंग के बाद से ही महिंद्रा के इस नए मॉडल को लेकर बातें शुरू हो गई है । पूछा यह भी जा रहा है कि आखिर 5 Door Thar Roxx की डिलीवरी कब शुरू होगी और भारतीय बाजारों में इसकी टेस्ट ड्राइव कब शुरू होने वाली है अगर आप भी यह सब जानना चाह रहे हैं तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें।

Thar Roxx Delivery, Booking , Text Drive

ग्राहकों के लिए पांच दरवाजे वाली महिंद्रा थार रॉक्स को लांच कर दिया गया है । वहीं इस एसयूवी की बुकिंग कब से शुरू होगी यह सवाल अहम है । बता दें कि अगर आप भी महिंद्रा थार के 5 Door मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो अभी आपको 3 अक्टूबर का इंतजार करना होगा । क्योंकि 3 अक्टूबर से इस एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू होगी । वहीं पांच दरवाजे वाली महिंद्रा थार की डिलीवरी फैस्टिव सीजन में दशहरा 2024 से शुरू होगी । जब इसकी टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होने वाली है।

5 Door Thar Roxx Safety Features

सेफ्टी के लिए MXI वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, तीन पॉइट सीट बेल्ट और ESC जैसे खास फीचर्स है ।Thar Roxx के MXI वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है । वहीं डीजल फ्यूल ऑप्शन में भी इसे खरीदा जा सकता है । इसमे 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है । 5 Door Thar Roxx के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है जबकि डीजल वेरिएंट के लिए आपको 13.99 लाख रुपए खर्च करने होंगे

Leave a Comment