Apple और OpenAI
Haryana

Apple और OpenAI के हाथ मिलाने से नाराज हुए Elon Musk, जानें क्या है OpenAI

Apple और OpenAI के हाथ मिलाने के बाद टेस्ला के सीईओ Elon Musk काफी नाराज है । उन्होंने Apple और OpenAI की पार्टनरशिप के बाद एक बड़ी घोषणा की है और यह बताया है कि वह अपनी कंपनी से एप्पल डिवाइस को बैन कर देंगे । Elon Musk का कहना है कि ये सिक्योरिटी से जुड़ा मुद्दा है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

WWDC 2024 इवेंट के दौरान हुई घोषणा

Apple और OpenAI

10 जून को WWDC 2024 इवेंट के दौरान Apple और OpenAI की साझेदारी की घोषणा की । इस दौरान बताया गया कि एप्पल अपनी डिवाइस पर ChatGPT लाने के लिए OpenAI के साथ सहयोग करेगा। एप्पल के सीईओ टीम कुक ने ऐलान किया कि Apple में OpenAI को इंटीग्रेटेड किया जाएगा । कुक ने कहा कि उपभोगकर्ताओं से ChatGPT के साथ अपने सवाल साझा करने की अनुमति मांगी जाएगी लेकिन उनके अनुभव और जानकारी लॉक नहीं की जाएगी ।

पार्टनरशिप से नाराज हुए Elon Musk

Apple और OpenAI

इसी घोषणा के बाद एलन मस्क नाराज हो गए और उन्होंने अपने X हैंडल पर नाराजगी जाहिर की । एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दोनों कंपनियों के बीच हुए समझोते को ‘अस्वीकार्य सुरक्षा उल्लंगल’ बताते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि ये डील हो ।

Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा एप्पल डिवाइस के साथ ChatGPT का इस्तेमाल सिक्योरिटी से जुड़ा मुद्दा है इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता । अगर एप्पल OS लेवल पर OpenAI को इंटेग्रट करता है तो एप्पल डिवाइसेज का इस्तेमाल मेरी कंपनी में पूरी तरीके से बैन कर दिया जाएगा ।

Elon Musk ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए यह भी लिखा कि मेरी कंपनी में आने वाले विजीटर्स को भी अपने एप्पल डिवाइसेज दरवाजे के बाहर छोड़कर आने होंगे इन डिवाइसेज की दरवाजे पर चैकिंग होगी और उन्हें बाहर ही रख दिया जाएगा।

क्या है OpenAI

OpenAI एक शोध संगठन है जो मैत्रीपूर्ण कृत्रिम बुद्धिमत्ता को विकसित करने और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है । इसे 2015 में स्थापित किया गया था। OpenAI को इसलिए लॉन्च किया गया था ताकि आम लोगों को लाभ हो सके । OpenAI मशीन लर्निंग, रोबोटिक और अर्थशास्त्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान करता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *