Space top G1 लेकर आ रहा Screenless Laptop, शानदार Design के साथ मिलेंगे ये Features
Space top G1 : क्या आपने बिना स्क्रीन के लैपटॉप की कल्पना की है अगर नहीं तो अब कर लिजिए क्योंकि जल्द ही लोगों के बीच आने वाला है एक स्क्रीनलेस लैपटॉप । Sightful नाम की कंपनी Space top G1 नाम से एक लैपटॉप लाने वाली है जो पूरी तरीके से स्क्रीन लेस होगा । इसमें आपको स्क्रीन को छोड़कर AR ( augmented reality ) Glasses मिलेंगे। यह नई टेक्नोलॉजी जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है, और इस स्क्रीनलेस लैपटॉप को आप $ 1900 डॉलर में खरीद सकेंगे ।
नई टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे इस लैपटॉप की बात करें तो यह आपकी आंखों के सामने 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन दिखाता है । Sightful Space top G1 एक augmented reality वाला लैपटॉप है जो आपको कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल डिवाइस मेक बड़ी स्क्रीन ( Virtual ) प्रदान करता है।
Space top G1 यूजर्स को नहीं होगी कोई दिक्कत
सबसे अहम बात यह है कि Space top g1 का उपयोग करने के लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसके लिए आपको कोई नियंत्रण सीखने की जरूरत नहीं है । यह अन्य लैपटॉप की तरह ही काम करता है । क्योंकि इसमें भी कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल होता है । हालांकि स्क्रीन के मामले में थोड़ा अलग जरुरु है । क्योंकि यह स्क्रीनलेस है । जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको विशाल स्क्रीन दी जाएगी जो 13 या 17 इंच तक नहीं बल्कि 100 इंच तक पहुंचती है । बता दें , कि यह डिवाइस उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अधिक से अधिक स्क्रीन की मांग करते ।
Space top G1 Features
इसमें चश्मे में दो Oled पैनल का इस्तेमाल किया गया है । जिनमें से प्रत्येक में 1,920 बाय – 1080 Resolution और 90 Hz तक की Refresh Rate है । इसके अन्य Features की बात की जाए तो Space top G1 यूजर्स को Trackpad पर तीन -उंगली के इशारे का उपयोग करके स्कीन स्पेस पर Zoom – in करने की भी सूविधा देता है । जिससे स्क्रीन की CLarity और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।
Space top G1 Design
इमेज क्वालिटी में सुधार के साथ ही हार्डवेयर भी अधिक स्टाइलिश दिखता है, वहीं पहले जैसा भारी भरकम प्लास्टिक जैसे दिखने वाला डिजाइन अब आप नहीं देखेंगे क्योंकि अब आपको एक Compact Design देखने को मिलेगा । जो टैबलेट की तरह दिखता है खासकर की तब जब यह बंद हो । वजन की बात करें तो इसका वजन केवल 3.08 पाउंड है।
बड़ी स्क्रीन को मैनेज करना होगा आसान
Space top G1 लैपटॉप कुछ ऐसे फीचर्स भी पेश करता है जिससे बड़ी स्क्रीन स्पेस को मैनेज करना आसान हो जाएगा । एग्जांपल के लिए आप स्क्रीन स्पेस को ऊपर की ओर मोड़ सकते हैं, जिससे आप अपने सिर को पीछे की ओर झुका सकते हैं, जैसे आप किसी रिक्लाइनर पर करते हैं और फिर भी अपनी सभी डिजिटल विंडो देख सकते हैं।
इन लोगों के लिए बनाया गया Space top G1
Space top के CEO Tamir Berliner की मानें तो खासतौर पर यह उन लोगों के लिए बनाया गया है जो काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उन्हें उपयोग और रचनात्मकता के लिए बहुत अधिक स्क्रीन स्पेस की आवश्यकता होती है। यानी यदि आप जो कुछ भी करते हैं उसका एक हिस्सा दस्तावेज या प्रेजेंटेशन या साइट या लगभग कुछ भी बनाना है तो Space top शायद आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है खासकर यदि आपको अलग-अलग जगह से काम करना है तब।
Space top सभी Android APPS को सपोर्ट नहीं करेगा, लेकिन यह ज्यादातर प्रमुख प्रोडक्टिविटी टूल को सपोर्ट करेगा । अन्य Specs में वाई-फाई 7, 5G, एक बेहतर We Camera , ग्लास पर built – in स्पीकर और USB_C पोर्ट शामिल है ।