Itbp Constable Driver : अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है । जी हां भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कांस्टेबल 2024 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इस भर्ती अभियान के माध्यम से 500 से अधिक पदों को भरा जाएगा । बता दें, कि सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद शानदार मौका है । खास बात यह है कि जो केवल दसवीं पास है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है।
इन पदों पर निकली भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए 545 पदों को भरा जाएगा, जिसमें अनारक्षित के लिए 209, अनुसूचित जाति के लिए 77, अनुसूचित जनजाति के लिए 40, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 164 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 वर्ग शामिल है।
आयु सीमा
आइटीबीपी ड्राइवर के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो अभिव्यक्तियों का दसवीं पास होना जरूरी है । इसके अलावा उनके पास वेध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Itbp Constable Driver पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा । इसके बाद लिखित परीक्षा होगी । इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण और चिकित्सा परीक्षा होती है । उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी ।
सैलरी की बात करें तो इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27100 रुपए से 69100 तक का वेतन दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न आइटीबीपी लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और व्यापार से संबंधित सिद्धांत विशेष से प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल है और परीक्षा को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा ।