पंजाब राज्य में असला लाइसेंस से संबंधित सेवाएं ई-सेवा पोर्टल के माध्यम से सेवा केंद्र द्वारा दी जाती हैं। ई-गवर्नेंस सोसायटी प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग मोहाली द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिन लाइसेंस धारकों ने सितम्बर 2019 के बाद अपने असला लाइसेंस से संबंधित ई-सेवा पोर्टल में कोई सेवा आवेदन नहीं किया है, उन व्यक्तियों को 31 दिसम्बर 2024 के बाद लाइसेंस से संबंधित ई-सेवा में कोई सेवा नहीं दी जाएगी।
अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर हरजिंदर सिंह ने जिला गुरदासपुर के निवासियों जो असला लाइसेंस धारक हैं, को निर्देश दिया है कि जिन असला लाइसेंस धारकों द्वारा सेवा केंद्र में चल रहे ई-सेवा पोर्टल में सितम्बर 2019 के बाद कोई सेवा आवेदन नहीं किया गया है, वे तुरंत अपने असला लाइसेंस का नवीनीकरण करें और अन्य कोई सेवा 31 दिसम्बर 2024 से पहले हर हाल में आवेदन करें और नजदीकी सेवा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज जमा करवाएं। इस संबंध में असला लाइसैंस धारकों की सूची जिला प्रशासन गुरदासपुर की वैबसाइट www.gurdaspur.nic.in पर उपलब्ध है।