बैकिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेहद सुनहरा मौका है । बता दें कि कई सरकारी बैंकों ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है । भर्तियां ग्रुप ए, बी प्रबंधकीय अधिकारी से लेकर कई पदों पर चल रही है इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बैंकिंग के क्षेत्र में चल रही इन बंपर भर्तियों पर आवेदन प्रक्रिया चालू है । इसमें पहले भर्ती बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा चलाई गई है। जो कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए है । दूसरी भर्ती सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की तरफ से निकल गई है इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं ।
यह भर्तियां ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट के 10181 पदों को भरने के लिए है । उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
IBPS RRB Clerk Recruitment 2024
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 3 ,4 10 17 और 18 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी । PO मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को होगी । क्लर्क मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी । आधिकारी ग्रेट 2 और 3 के लिए एकल मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी । बता दे, कि इन भतियों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून है । लिहाजा उम्मीदवार जल्द से जल्द इन भारतीयों के लिए आवेदन कर ले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
SBI Recruitment 2024
वहीं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अप्रेंटिस के 3000 पदों पर भर्ती चल रही है । अहम बात यह है कि इन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि आज यानी 17 जून है । इन भर्तियों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia .co.in पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें ।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्थानक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।