UGC Net 2024
Punjab

UGC Net 2024 परीक्षा के लिए जारी हुई Exam स्लिप, इस लिंक पर जाकर करें download

UGC Net 2024 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए की एक बड़ी खबर सामने आ रही है । NTA राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज यानी 7 जून 2024 को आधिकारिक तौर पर जून 2024 के लिए निर्धारित यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट के लिए सूचना पर्ची जारी करदी है । अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in./ पर जाकर परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।बता दे 18 जून 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आपको वेबसाइट पर जाकर अपनी सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करनी है और बाकी जानकारी कैसे लेनी है यह नीचे दिए गए स्टेप्स में आपको बताया गया है।

Step 1 – सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in./ पर जाएं

Step 2 – इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2024 सिटी लिंक पर क्लिक करें

Step 3 – एप्लीकेशन संख्या और पासवर्ड डालने के बाद लॉगिन करें

Step 4 – इसके बाद स्क्रीन पर सिटी स्लिप प्रदर्शित होगी ।

Step 5 – आपको अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर लेनी है।

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 011- 4075 – 9000

अहम बात यह है कि जो सिटी स्लिप आप डाउनलोड करेंगे वह प्रवेश पत्र की नहीं है बल्कि उस शहर के बारे में अग्रिम जानकारी है जिसमें परीक्षा केंद्र स्थित है ।इसके बाद भी अगर आपको किसी कठिनाई का सामना करना पड़ता है या आपको इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप NTA हेल्पलाइन 011- 4075 – 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर यूजीसी नेट की साइट पर जाकर ugcnet.nta.ac.in./ ईमेल भी कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे । पेपर 3 घंटे का होगा इसमें कुल 150 सवाल किए जाएंगे । पेपर वन सबके लिए कॉमन है इसे हर उम्मीदवार का देना अनिवार्य है पेपर वन में कुल 50 अंक होंगे जबकि पेपर 100 अंक का होगा।

18 जून को आयोजित की जाएगी परीक्षा

7 जून 2024 यानी आज जारी हुई सूचना के हिसाब से यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों में देशभर के विभिन्न केंदों में आयोजित की जाएगी । इसके लिए एडमिट कार्ड 15 जून 2014 को उपलब्ध होंगे और परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *