कौन है Kuwari Begum यह नाम सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है । वजह है कुंवारी बेगम का काम । दरअसल Kuwari Begum नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली इस लड़की पर वीडियो बनाकर लोगों को नवजात बच्चों के साथ गंदा काम करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है ।
आरोप है की इस महिला यूट्यूबर ने छोटे बच्चों के साथ यौन अपराधों को बढ़ावा देने के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाएं । इसके बाद मामला सुर्खियों में आया । वहीं छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोषण करने की टिप्स देने वाली Kuwari Begum को लेकर शिकायत दर्ज की गई । जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी । वहीं पुलिस ने Kuwari Begum को 13 जून को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया ।
Kuwari Begum का असली नाम
बता दे कुंवारी बेगम यूट्यूब चैनल चलाने वाली इस महिला का असली नाम शिखा मैत्रय है। शिखा नाम की इस लड़की की यूनानी करतू जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। शिखा मैत्रय नाम की ये यूट्यूबर ‘Kuwari Begum’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल बना रखा था । अपने चैनल पर वह आपत्तिजनक बातें कर लोगों को यौन कृतियों के लिए उकसाने का काम करती थी । एक वीडियो में शिखा मैत्रय ने लोगों को नवजात बच्चों के साथ गंदा काम करने के लिए उकसाया । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई ।
Kuwari Begum Youtube Subscriber
वही सोशल एक्टिविटीज दीपिका नारायण भारद्वाज ने इस मामले में शिकायत दर्ज की इसके बाद पुलिस ने इस यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है । बता दें, कि यूट्यूब के अलावा शिखा मैत्रय इंस्टाग्राम पर भी इसी नाम से अकाउंट बना रखा था । यूट्यूब पर उसके 2050 सब्सक्राइबर थे और उसने 115 वीडियो अपलोड किए हुए थे । हालांकि गिरफ्तारी से पहले उसने अपने आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कर दिए ये । लेकिन डिलीट होने से पहले ही यह वीडियो काफी हद तक वायरल हो चुके थे । जिसके बाद इस यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है।
Kuwari Begum Biography
जानकारी के मुताबिक शिखा मैत्रय नाम की महिला दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी से पास आउट है । शिखा दिल्ली की कंपनी में नौकरी करती है । इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया करती थी। अपने एक आपत्तिजनक वीडियो से शिखा मैत्रय चर्चा का विषय बन गई । हालांकि उसने यह सब फेमस होने के लिए ही किया था लेकिन मामला बढ़ने के बाद उसने अपने आपत्तिजनक वीडियो चैनल पर से डिलीट कर दिया । कहा जा रहा है कि अब इस मामले में शिखा के परिजनों से पूछताछ होगी ।