Uttarakhand Stories

Viral Video :  बेंगलुरु की गुफा में मिला 188 साल का बुजुर्ग…………. वीडियो वायरल

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को कहीं ले जाया जा रहा है । बताया जा रहा है की वीडियो में नजर आ रहे हैं यह बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 188 साल है और इन्हें बेंगलुरु के पास एक गुफा से बचाया गया है 188 Years old man found in cave।

सोशल मीडिया यूजर द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह भारतीय व्यक्ति अभी-अभी एक गुफा में पाया गया है, ऐसा कहा जा रहा है कि वह 188 वर्ष का है। इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है कहा तो यह भी जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र 188 वर्ष नहीं हो सकती।

Viral Video का पूरा सच 

वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो पोस्ट में दी गई जानकारी गलत पाई गई । दरअसल वीडियो में नजर आ रहे है यह बुजुर्ग व्यक्ति भारत के मध्य प्रदेश के रहने वाले सियाराम बाबा हिंदू संत है । रिपोर्ट की माने तो उनकी उम्र 188 वर्ष नहीं बल्कि 110 साल है 188 Years old man found in cave ।

कौन है सियाराम बाबा 

जानकारी के मुताबिक इनका नाम सियाराम बाबा है कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में के रहने वाले हैं । सियाराम बाबा के बारे में वैसे तो कई कहानी मशहूर है, कहा जाता है कि इन्होंने 10 साल एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की, 110 साल के सियाराम बाबा आज भी बिना चश्मे के रामायण पढ़ते हैं और अपना सारा काम खुद करते हैं, बाबा बहुत कम बोलते हैं ।

बाबा की उम्र को लेकर भी संशय बना हुआ है, कई लोग उनकी उम्र 109 या 110 साल बताते हैं तो कई लोग कहते हैं कि उनकी उम्र 130 साल है । हालांकि बाबा की उम्र कितनी है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है । बाबा ने खुद भी कभी अपनी वास्तविक उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है की वीडियो में नजर आ रहे बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 188 साल है यह जानकारी गलत है, सच यह है कि इन बाबा का नाम सियाराम बाबा है और उनकी उम्र 110 साल है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *