Trending

ACME Solar Holdings IPO 6 नवंबर को खुल रहा….. निवेशक हुए तैयार

ACME Solar Holdings IPO : एसीएमई सोलर होल्डिंग लिमिटेड आगामी 6 नवंबर को अपना आईपीओ ला रहा है, ACME Solar Holdings IPO 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक 8 नवंबर तक इस के लिए बोली लगा सकेंगे। ACME Solar Holdings IPO का साइज 2900 करोड रुपए का है,  कंपनी आईपीओ के जरिए 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी । वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत 1.75 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे ।

ACME Solar Holdings IPO

आईपीओ पर दांव लगाने निवेशकों को शेयर का अलॉटमेंट 11 नंबर 2024 को किया जाएगा जबकि बीएसई और से में कंपनी की लिस्टिंग 13 नवंबर को प्रस्तावित है।

ACME Solar Holdings GMP

बाजार विश्लेषकों की माने तो ACME Solar Holdings IPO का मौजूदा जीएमपी 0 है।

ACME Solar Holdings Price Band 

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 275 से 289 रुपए प्रति शेयर तय किया है, एक एप्लीकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 51 शेयरों का है, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 39 रुपए है ।

ACME Solar Holdings IPO फाइनेंसियल परफॉर्मेंस

कंपनी की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस की बात करें तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच होल्डिंग्स लिमिटेड के राजस्व में 7.7 की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ में 22084% की वृद्धि हुई । वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1466.27 करोड रुपए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 697.78 करोड़ों रुपए था।

ACME Solar Holdings IPO का उद्देशय

कंपनी इस इशू से प्राप्त हुई राशि का प्रयोग सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए कुछ उधार को चुकाने और आंशिक भुगतान करने के लिए करेगी । इसके साथ ही कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को भी पूरा करने के लिए इस राशि का उपयोग करेगी ।

क्या करती है ACME Solar Holdings 

ACME Solar Holdings  भारत में एक अक्षय ऊर्जा उत्पादक है । यह कंपनी भारत में विंड और सोलर एनर्जी का उपयोग करके पावर का उत्पादन करती है । कंपनी बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव में माहिर है । कंपनी से अपने इन हाउस इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण प्रभाग के साथ अपने संचालन और रखरखाव दल के माध्यम से प्राप्त करती है । कंपनी का रेवेन्यू केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा समर्थित संस्थाओं सहित विभिन्न ऑफ टेकर्स को बिजली बेचकर उत्पन्न होता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *