akashdeep story : भारतीय खिलाड़ी akashdeep इस समय चर्चा में बने हुए हैं । वजह है बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में आकाशदीप का अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाना । दरअसल शुक्रवार को बांग्लादेश की पहली पारी में आकाशदीप ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके । अपने दूसरे ओवर और बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में आकाश ने लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को आउट किया ।
क्रिकेट के मैदान में अकाशदीप का धमाल
आकाश ने नौंवे ओवर की पहली गेंद पर जाकिर और फिर दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक को क्लीन बोर्ड कर दिया । जिसके बाद आकाशदीप की चर्चा हो रही है। बता दें, कि आकाशदीप ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खूब परेशान किया था । उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन जारी है । हालांकि आकाशदीप के लिए यह सफर इतना आसान नहीं रहा है । तो चलिए एक सफर डालते हैं उनके संघर्ष भरे सफर पर और उनकी नेटवर्क पर।
Akashdeep Biography
1996 में बिहार में जन्में आकाशदीप के पिता रामजी सिंह एक शिक्षक थे । आकाश के पिता का 2015 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था । जिसके बाद आकाश की माता ने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया ।बताते हैं कि आकाशदीप को शुरुआत से ही क्रिकेट खेलना पसंद था । उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था । कहते है आकाश ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था । साल 2010 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया ।
कहते हैं शुरुआत में आकाश बल्लेबाज के रूप में खेलते थे । लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाज बनने का निर्णय लिया । इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी पर ध्यान लगाया और 2015 तक वह तेज गेंदबाज बन गए । लेकिन साल 2015 उनके लिए बहुत बुरा दौर रहा । क्योंकि उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया । जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी आकाश पर आ गई थी।
ऐसे मिला पहला मौका
परिवार पर दुखों का पहाड़ कुछ ऐसा टूट की आकाश के भाई की भी मृत्यु हो गई, घर में अचानक हुई दो मौतों के बाद आकाशदीप की मां उन्हें वापस कोलकाता नहीं भेजना चाहती थी । लेकिन आकाश के एक दोस्त ने उनकी मां को समझाया 2016 में आकाश दिल्ली और फिर कोलकाता चले गए । जहां उन्होंने यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब में खेलने का मौका मिला । आकाशदीप ने बाद में बंगाल अंडर 23 टीम में खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया ।
Akashdeep Networth
नेटवर्थ की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप के पास लगभग 55 लख रुपए की कुल संपत्ति है । वह घरेलू क्रिकेट मैच और आईपीएल अनुबंधों से अच्छी कमाई करते हैं । 2022 आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आकाशदीप को 20 लख रुपए में खरीदा था । आरसीबी ने उन्हें इसी कीमत पर 2023 और 24 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया । आकाश अपने परिवार के साथ एक लग्जरियस घर में रहते हैं जिसकी कुल कीमत दो करोड़ रुपए बताई जाती है ।