Alia Bhatt deepfake Video
Uttarakhand Stories

Alia Bhatt deepfake Video को लेकर Internet पर बवाल, फैंस को आया गुस्सा

Alia Bhatt deepfake Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की deepfake Video का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है । सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का एक की एक deepfake Video काफी ज्यादा वायरल हो रही है । जिसके बाद इंटरनेट पर आलिया भट्ट deepfakeVideo का मामला तूल पकड़ रहा है ।

आपको बताते हैं कि आलिया की यह वीडियो गेट रेडी विद मी का वीडियो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है । इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । वहीं वीडियो पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameeksha Avtr (@unfixface)

जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को Sameeksha Avtr नाम के इंस्टाग्राम पर अकाउन्ट पर अपलोड किया है । इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर आलिया के एक नहीं बल्कि कई deepfake Video है । वही इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी बायो में लिखा है कि AI के इस्तेमाल करके बनाए गए सभी वीडियो केवल मनोरंजन के लिए है।

आलिया के इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर AI इस तरह के इस्तेमाल पर चिंता जताई है और साथ ही ऐसी वीडियो पर नाराजगी भी जाहिर की है । वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि AI कितना खतरनाक है ये Alia Bhatt की deepfake Video से पता चलता है। बता दें कि आलिया भट्ट से पहले बॉलीवुड के कई सिलेक्ट deepfake Videos के शिकार हो चुके है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *