Amravati अमरावती में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है जी हां पिछले 5 दिनों में अमरावती जिले में डेंगू के कई मामले सामने आ चुके हैं । वहीं एक युवक की मृत्यु भी हो गई है जिसके बाद जिले के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
अमरावती जिले में ताज कॉलोनी में 39 वर्षीय अब्दुल नासिर अब्दुल कलाम की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई है । जिसके बाद स्थानीय लोगों में खलबली मची हुई है । वहीं स्थानियो ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी व तहसीलदार से शहर में गंदगी को लेकर जवाब मांगा है और साथ ही आंदोलन की चेतावनी । बताया जा रहा है कि युवक को अचानक बुखार आया था जिसके बाद उसे शहर मोर्शी के डॉक्टरों ने अमरावती रेफर किया था । वहीं परिजनों ने अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी चिंतित है । इसके बाद लोगों ने किसी और तहसीलदार को आंदोलन की चेतावनी दी है । साथ ही लोगों ने शहर की गंदगी हटाने की भी मांग प्रशासन से की है । वहीं शहर में मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए छिड़काव करने की भी अपील लोगों की तरफ से की गई है । वहीं नगर परिषद की ओर से भी स्थानीय लोगों से पानी जमाना होने की अपील की गई है ।
मानसून के बाद डेंगू का खतरा
मानसून की दस्तक के बाद देश भर में बीमारियों ने पैर पासारना शुरू कर दिया है । वहीं बात अगर अमरावती जिले कि की जाए तो यहां डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमरावती जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं । वहीं स्वास्थ्य विभाग इस बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहा है । प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है साथी घरों में पानी ना जमने देने की भी अपील की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमरावती जिले में 20 जून के बाद से ही डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 जून को शहर में दो डेंगू के मरीज मिले थे जबकि 25 जून को यह संख्या चार हुई वहीं बीते दिनों जिले में डेंगू के मरीजों की गिनती में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ।