Anant – Radhika Weeding : 12 जुलाई 2024 को देश में एक भव्य शादी होने वाली है । जी हां हम बात कर रहे हैं anant ambani और Radhika Merchent की शादी की। Mukesh Ambani इस शादी में पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं । शादी से पहले और भी कई फंक्शन हो चुके हैं । जिसमें हॉलीवुड बॉलीवुड के कई बड़े सितारे दिखे और परफॉर्म करते हैं नजर आए । लेकिन अब anant और Radhika की सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज देखने को मिलने वाला है । हम बात कर रहे हैं पॉप सिंगर Justin Bieber की जो अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन में परफॉर्म करेंगे ।
अपनी परफॉर्मेंस के लिए Justin Bieber भारत आ चुके हैं , आज यानी 4 जुलाई को सुबह जस्टिन भारत आए, मुंबई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया।
5 जुलाई को Justin Bieber, anant और Radhika की शादी फंशन्स में परफॉर्म करेंगे । इस परफॉर्मेंस का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी का संगीत समारोह कल 5 जुलाई से शुरू होने वाला है । परिवार की तैयारी में जुटा है । इसी फंक्शन में जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं जस्टिन के अलावा बादशाह भी संगीत समारोह में परफॉर्म करेंगे।
इतनी फीस ले रहे Justin
anant ambani और Radhika Merchent के संगीत समारोह में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर ने मोटी रकम वसूली है । यह तो आप जानते ही हैं कि जस्टिन बीबर उन पॉप सिंगर में से एक है जो अपने एक कंसर्ट के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं । वहीं अगर उनके निजी शो की बात की जाए तो इसकी फीस का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है । लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि जस्टिन बीबर ने मुकेश अंबानी के घर में होने वाले इस आयोजन के लिए 50 करोड़ फीस ली है । इसके अलावा उनका खाना यात्रा और रहना और बाकी खर्च का हिसाब भी मुकेश अंबानी की ओर से किया गया है।
मुकेश अंबानी अपने बेटे anant ambani की प्री वेडिंग सेरेमनी में काफी खर्च कर चुके हैं। उन्होंने प्री वेडिंग सेरेमनी में भी कई पॉप सिंगर को इनवाइट किया था जिसके लिए बॉलीवुड सिलेब्स एक्साइटेड नजर आए थे । प्री वेडिंग सेरेमनी में सिंगर Rihaana की परफॉर्मेंस भी देखने को मिली थी । इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे । वहीं Rihaana की परफॉर्मेंस के बाद अब लोगों को जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस का इंतजार है ।