Anushka Sharma का बढ़ा वजन…. Chubby Cheeks…. महिनों बाद भारत लौटी एक्ट्रेस

बेटे अकाए को जन्म देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा महीनो बाद भारत लौटी । एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा को स्पॉट किया गया । जहां उनका लुक काफी बदला बदला लगा । बड़ा हुआ वजन, मोटे गाल के साथ अनुष्का काफी अलग लग रही थी ।

Anushka Sharma का बढ़ा वजन....

एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने अनुष्का को स्पॉट किया तो अनुष्का पैपराजी को स्माइल पास करती नजर आई । अनुष्का ने मीडिया के कैमरास के सामने मुस्कुराकर पोस्ट दिए । बता दें कि एक्ट्रेस को लंबे समय बाद मुंबई में देखकर फैंस की खुशी का भी ठिकाना ना रहा । हालांकि अनुष्का के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाए नजर नहीं आए ना ही पति विराट उनके साथ दिखे ।

Anushka Sharma का बढ़ा वजन....

लुक की बात करें तो अनुष्का शर्मा को एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया । जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी । अनुष्का ने सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया । बता दें, कि अनुष्का का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ।

Anushka Sharma का बढ़ा वजन....

वही अनुष्का और विराट को लेकर खबरें ऐसी आ रही है कि वह अपने बच्चों के साथ लंदन में शिफ्ट हो गए हैं । ऐसे में अनुष्का को इंडिया में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड है ।

Leave a Comment