Baba siddique : मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ( Baba siddique ) की हत्या के बाद सियासत गरमाई हुई है । सियासत की ये गर्माहट अब बिहार तक भी पहुंच गई है । जहां पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है । जी हां निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ सरकार पर निशाना साधा बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी । पप्पू यादव ने यहां तक कह डाला कि अगर उन्हें अनुमति दे दी जाए तो वह लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर देंगे ।
पप्पू यादव का धमकीभरा पोस्ट
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है लेकिन सभी मूकदर्शक बने हुए हैं । पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला को मरवा दिया, कभी करणी सेना के मुखिया को मरवाया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मार डाला । पप्पू यादव ने आगे लिखा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
लॉरेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके अपराधी बताया । उन्होंने इसी पोस्ट में गैंगस्टर को चुनौती भी दी । बता दें कि इस मामले को लेकर पप्पू यादव का यह पहला पोस्ट नहीं था । इससे पहले भी उन्होंने बाबा सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताया था । दरअसल बाबा सिद्दीकी बिहार के ही रहने वाले थे और बाद में मुंबई जाकर अपनी राजनीति शुरू की थी ।
महाराष्ट्र में महाजंगलराज
पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में महाराष्ट्र में महाजंगलराज का भी जिक्र किया था । उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज ! Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण । बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखत है । बीजेपी गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूक वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो आम लोगों की क्या होगा ?