Bandhavgarh elephant death : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ( Bandhavgarh Tiger Reserve ) 10 हाथियों की मौत के मामले के बाद बवाल मचा हुआ है । बता दें कि इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है । उन्होंने कहा है कि प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स गठित की जाएगी । हाथी मानव सह अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे, जिन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही अधिक है । वहां किसानों की फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था होगी । इतना ही नहीं किसानों को कृषि के अलावा कृषि वानिकी की एवं अन्य वैकल्पिक कार्य से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में ऐसे वन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जिसमें हाथियों की बसाहट के साथ सह अस्तित्व की भावना मजबूत हो सके । जिन जिलों में हाथी वन क्षेत्र में रह रहे हैं वहां हाथी मित्र जन जागरूकता के लिए कार्य करेंगे।
हाथियों की मृत्यु बेहद दुखद
सीएम ने इस मामले को लेकर कहा कि प्रदेश में उमरिया जिले के वन क्षेत्र में पिछले दिनों 10 हाथियों की अलग-अलग दिन हुई मृत्यु की घटना बेहद दुखद है । जिसे राज्य शासन ने गंभीरता से लिया है । वन राज्य मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने क्षेत्र का भ्रमण किया है । प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई कीटनाशक नहीं पाया गया । पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आना अभी बाकी है । हाथियों के बड़े दल के रूप में आने की घटना बीते दो तीन वर्ष में एक नया अनुभव भी है । उमरिया और सीधी जिले में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी दिख रही है । ऐसे में फील्ड डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों को सजक रहने की जरूरत है।
2 अफसर सस्पेंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथियों की मृत्यु की इतनी बड़ी घटना के समय फील्ड डायरेक्टर का अवकाश से वापस न आना और पूर्व में हाथियों के दल आने के संदर्भ में जो आवश्यक चिंता की जानी चाहिए वह नहीं की गई । इस लापरवाही के लिए फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी को सस्पेंड किया गया है । साथ ही प्रभारी ऐसीएफ फतेह सिंह निनामा को भी निलंबित कर दिया गया है ।
25 लाख रुपये दिया जाएगा मुहावजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उमरिया जिले में जो घटना घटी है इसमें जनहानि को लेकर ₹8 लाख प्रति व्यक्ति के परिजन को दिया जाता है उसको बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति करने का निर्णय लिया गया है । इस घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को भी इससे जोड़ा है । बता दें कि 2 नवंबर को हाथी के कुचलने से दो लोगों की मृत्यु हुई थी, जिसमें पहली मृत्यु उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका गांव के पास धमोकर बफर रेंज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में हुई और दूसरी मृत्यु उमरिया वन मंडल के चंदिया रेंज के जंगल में चंदिया तहसील के देवड़ा गांव में हुई थी ।