Uttarakhand Stories

Bel Share Price : 34 % की बढ़त दर्ज, राजस्व में 15% की वृद्धि

Bel Share Price :  सरकारी रक्षा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बीईएल ( Bel ) ने आज यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के लिए 1091.27 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है । पिछले साल यह 812.34 करोड रुपए से 34.4% की वृद्धि दर्ज की है । पिछले वर्ष की समान अवधि के 812 करोड रुपए की तुलना में यह बढ़कर 1091 करोड रुपए हो गई है।

वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में बीईएल ( BEL ) का राजस्व 3993.32 करोड़ से 14.8 % बढ़कर 45383.41 करोड़ हो गया जो साल दर साल ( YOY) है ।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने नियामक फाइलिंग में कहा कि 1 अक्टूबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 74,595 करोड़ थी । परिचालन स्तर पर सितंबर 2024 की समाप्ति के दौरान नवरत्न रक्षा पीएएसयू कंपनी की ब्याज, मूल्यास और परिशोधन से पहले की आय 1004 करोड़ से 38.3 बढ़कर 1388.5 करोड़ हो गई जबकि मार्जिन 500 आधार अंकों से अधिक बढ़कर 25.2 से 30.3 हो गया ।

हाल ही में बीईएल के शेयर की कीमत में गिरावट देखी गई थी क्योंकि शेयर 3 महीना से 10% नीचे है । हालांकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत में साल दर साल 47% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और पिछले एक साल में 107 से अधिक और 3 वर्षों में 305 का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *