Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 : देश के छात्रों को मिलने जा रहा सुनहरा अवसर, Mark करें तारीख
Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 : ISRO – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने Bharatiya Antariksh Hackathon की घोषणा करदी है । यह इसरो का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे ISRO चीफ एस सोमनाथ द्वारा आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में कई छात्र प्रतिभाग करेंगे । बता दें कि ने Bharatiya Antariksh Hackathon में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को देश से संबंधित कई तरह की समस्याओं को सुलझाना होगा , मतलब ये की छात्रों को समस्याओं को सुलझाने के लिए अपने अनोखे समाधान पेश करने होंगे । बता दे कि इस कार्यक्रम में भू स्थानिक अनुप्रयोग से जुड़ी 12 बड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इसरो ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 के उपलक्ष में Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 की घोषणा की है । आज यानी 4 जुलाई को सुबह 10:30 बजे
IST इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ द्वारा Bharatiya Antariksh Hackathon के वेब पोर्टल को लांच किया गया , लॉन्च इवेंट का सीधा प्रसारण इसरो के यूट्यूब चैनल पर किया गया ।
यह है प्रक्रिया —
जैसा कि हमने बताया कि इसरो इस कार्यक्रम में छात्रों को आमंत्रित करेगा इसमें तीन-चार स्टूडेंट की अलग-अलग टीम में बनाई जाएगी । जो अंडरग्रैजुएट, ग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट कार्यक्रमों से अपनी अनोखे Ideas पेश करेंगे और समस्याओं को सुलझाएंगे। इसरो के के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दो स्तरीय स्त्रीलिंग प्रक्रिया शामिल है । शुरुआत कुछ यह होगी कि 100 टीमों को रचनात्मक और समस्या कथनों के लिए उनके विचारों की प्रासंगिकता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा फिर एक विशेषज्ञ समिति इस लिस्ट का मूल्यांकन करेगी और ग्रैंड फिनाले में आगे बढ़ाने के लिए टॉप 30 टीमों का चयन करेगी।
13 अगस्त को होगी शुरुआत
Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 का ये कार्यक्रम पूरे 30 घंटे तक चलने वाला है , कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित होगा । 13 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे से IST से शुरू होगा और 14 अगस्त शाम 4:00 बजे तक चलेगा।
Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 में भाग लेने के लिए टीमों को ISRO की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने होंगे । सबमिशन विंडो 26 जुलाई 2024 तक खुली है । वहीं ग्रैंड फिनाले में आगे बढ़ाने वाली सफल टीमों की घोषणा 2 अगस्त 2024 को की जाएगी ।
जो भी छात्र इसमें भाग लेने और पहचान बनाने के लिए का मन रखते है उनके लिए
Bharatiya Antariksh Hackathon 2024 एक अनोखा अवसर दे रहा है । जो भी छात्र इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक है वह इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी प्राप्त करें ।