Bhut jolokia chips :
Trending

Bhut jolokia chips : भारत की सबसे तीखी मिर्च से बनी चिप्स खाकर बिमार पड़े जापानी बच्चे, अस्पताल में चल रहा इलाज

Bhut jolokia chips : भारत की सबसे तीखी मिर्च Bhut jolokia से बनी चिप्स खाकर जापान के 14 बच्चे बीमार हो गए । इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि Bhut jolokia से बनी चिप्स खाने के बाद इन बच्चों के मुंह और पेट में दर्द होने लगा इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।विदेश में लोग कम मसालेदार चीजे खाना पसंद करते हैं जब जापान के बच्चों ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च Bhut jolokia से बनी चिप्स खाए तो बीमार हो गए।

चिप्स के पैकेट पर दी गई न खाने की सलाह

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 30 जापानी छात्रों में यह चिप्स खाई थी जिसके बाद 14 छात्रों ने मुंह और पेट में दर्द की शिकायत की थी । इस चिप्स को R18 करी चिप्स के नाम से जाना जाता है । खास बात यह है की चिप्स के पैकेट पर साफ-साफ यह सलाह दी गई है कि इसे 18 साल से कम उम्र के लोग ना खाएं । साथ ही उच्च रक्तचाप या खराब पाचन वाले लोग भी इसका सेवन न करें।

30 छात्रों ने खाई थी मिर्च

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मंगलवार दोपहर करीब 12:40 पर रोकुगो कोका हाई स्कूल में फर्स्ट ईयर की 13 लड़कियों और एक लड़के ने मतली और मुंह और पेट में दर्द महसूस होने की शिकायत की । जिसके बाद इमरजेंसी सेवा को कॉल किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि ये तीखा चिप्स एक छात्र क्लास में लेकर आया था । जिसे क्लास के 30 छात्राओं ने शेयर किया था और फिर वह बीमार पड़ गए।

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च

आपको बता दें, कि Bhut jolokia भारत ही नहीं दुनिया की सबसे तीखी मिर्चोंं में से एक है । इसकी खेती पूर्वोत्तर भारत में होती है । ये मिर्च खास तौर पर मणिपुर नगालैंड और असम के आसपास के इलाकों में उगाई जाती है । गिनीज वर्ल्ड रिपोर्ट रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2007 से 2011 तक की दुनिया की सबसे तीखी मिर्च थी ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *