Bigg Boss 18 Contestant List : महज कुछ घंटे बाद ही बिग बॉस 18 Bigg Boss 18 का आगाज होने वाला है, शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट हर बार की तरह इस बार भी काफी ज्यादा है । दर्शक लंबे समय से इस शो का इंतजार कर रहे थे । वहीं अब जल्द ही बिग बॉस 18 का प्रीमियर होने वाला है । बता दें कि प्रीमियर से पहले कंटेस्टेंट की सूची सामने आ चुकी है । वहीं हम भी एक नजर इस सूची पर डाल लेते हैं ।
Bigg Boss 18 Contestant List : शो में नजर आएंगे ये सितारे
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट ( Bigg Boss 18 Contestant List ) में जो सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं उसमें पहला नाम निया शर्मा ( Nia Sharma ) का है । रिपोर्टस के मुताबिक निया शर्मा को अमीषा पटेल ( Ameesha Patel ) की तरह शो में एक सीमित समय के लिए रखा जाएगा । इसके अलावा शो में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ( Shilpa Shirodkar ) भी नजर आएंगी । शिल्पा के अलावा शहजादा धामी ( shahzada Dhami ) हेमा शर्मा ( Hema Sharma ) करणवीर मेहरा ( karanveer Mehra ) जैसे सेलिब्रिटीज भी शो में नजर आने वाले हैं।
बॉलीवुड ऐक्ट्रैस पद्मिनी कोल्हापुरी भी आ सकती है नजर
इतना ही नहीं बिग बॉस 18 के घर में एलिस कौशिक (Alice Kaushik ) न्यारा बनर्जी ( nayara banerjee ) चाहत पांडे ( Chahat Pandey ) मुस्कान बामने ( muskan bamne) अविनाश मिश्रा ( Avinash Mishra ) जैसे तमाम सिलेब्रिटीज नजर आएंगे । शो में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी ( Padmini kolhapure ) भी नजर आ सकती है । हालांकि उनका नाम अभी कंफर्म नहीं है । Bigg Boss 18 इस बार भी दबंग स्टार और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ( Salman Khan ) होस्ट करते हुए नजर आएंगे । बता दें कि बिग बॉस 18 दो दिन बाद 6 अक्टूबर रात 9:00 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है ।