Bihar Kosi River
Uttarakhand Stories

Bihar Kosi River का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी लोगों की Tension

Bihar Kosi River : बिहार में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बनने लगा है जिसे नज़रंदास नहीं किया जा सकता । हर साल बिहार में लोगों को बाढ़ के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस साल भी हालात कुछ ऐसे ही बन रहे हैं ।

भीषण गर्मी की वजह से अधिक बारिश की संभावना जताई जा रही है वहीं बारिश अधिक हुई तो नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे बिहार में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । बीते तीन दिन में बिहार में Kosi River और बागमती नदी के जलस्तर में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है । जिसके बाद बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है ।

खतरे के निशान से इतने नीचे बह रही कोसी

बिहार के खगड़िया जिले में एक बार फिर से कोसी और बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है । रिपोर्टस के मुताबिक 24 और 25 जून को दोनों नदियों की रफ्तार में कमी आई थी । लेकिन 26 जून को एक बार फिर से यह अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है । 26 जून को कोसी नदी का जलस्तर 32.65 मीटर रहा इसका मतलब यह है की कोसी के जलस्तर में 39 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है । कोसी नदी अभी खतरे के निशान से 1 मीटर 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *