BJP Mla nitesh rane : भाजपा विधायक नितेश राणे इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं । बता दे कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज किया गया है । नितेश राणे पर नफरती भाषण देने का आरोप लगा है । मामले को लेकर एक अधिकारी ने जानकारी दी कि नीतेश राणे ने अपने भाषण में मुस्लिमों को मस्जिद में घुसकर मारने की धमकी दी । भिवंडी में भोइवाड़ा पुलिस ने सोमवार को भारतीय न्याय सहायता की धारा 302 और 351 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
1 सितंबर को नितेश राणे ने अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना इलाके में दो सभा को संबोधित किया था । जिसमें उन्होंने मुसलमानों को चेतावनी दी थी । उन्होंने हिंदू संत महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में भाषण दिया था । भाजपा विधायक ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए यह कहा था कि अगर महाराज को नुकसान पहुंचाया गया तो इसका परिणाम भुगतना होगा ।
नितेश राणे के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था । वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए नजर आए थे कि अगर किसी ने भी रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहा तो हम आपकी मस्जिद में घुसकर एक-एक को मारेंगे । इसे याद रखिएगा । बता दें कि इस मामले को भिवंडी में अहमदनगर पुलिस जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है । एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नितेश राणे के खिलाफ श्रीरामपुर और तोपखाने में दो FIR दर्ज किए गए थे । उन पर अपराधिक धमकी, शांति भंग करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है ।