Chandipura Virus :
Uttarakhand Stories

Chandipura Virus : बढ़ रहा इस नए वायरस का खतरा, 48 घंटो में 4 बच्चों की मौत

Chandipura Virus : देश में अब एक नए वायरस का खतरा बढ़ने लगा है । जिसे लोग Chandipura Virus का नाम दे रहे है । जी हां अहमदाबाद के गुजरात के साबरकांठा में इस वायरस की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई । जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।

दावा किया जा रहा है कि चारों बच्चों की मौत चांदीपुरा वायरस से हुई है । वहीं Chandipura Virus से संक्रमित तीन अन्य बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है । साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कहा गया है कि सभी बच्चों के खून के नमूने पुष्टि के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं और अभी रिपोर्ट्स आना बाकी है।

अधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई को चार बच्चों की मौत के बाद चांदीपुरा वायरस की खतरा बढ़ गया है । अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन अन्य बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए हैं और ऐसा लग रहा है कि वह भी चांदीपुरा वायरस से संक्रमित है।

Chandipura Virus Symptoms

वही Chandipura Virus Symptoms के बारे में बात करते हुए अधिकारी ने बताया कि इसमें बुखार जैसे लक्षण होते हैं । Chandipura Virusमें फ्लू के समान लक्षण होते हैं और यह दिमाग तक असर करते हैं। इसके बाद तेजी से मस्तिष्क में सूजन होती है । यह मच्छर और टिक्स और सैंडफली जैसे वैक्टर द्वारा फैलता है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *