CJI dy chandrachud : भारत के मुख्य न्यायाधीश dy chandrachud के सख्त लहजे से हर कोई वाकीफ है । CJI Chandrachud अक्सर ही अदालत में लोगों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हैं । हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब CJI चंद्रचूड़ ने अदालत में एक वकील को अदालती शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया ।
dy chandrachud ने लगाई वकील को फटकार
यह वकील भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग कर रहा था । CJI के सामने वकील अपनी याचिका के बारे में बता रहा था कि तभी जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकील को बीच में टोका और कहा की बेंच के सवाल का जवाब देते वक्त Yeah, Yeah, Yeah ना कहे इसकी बजाय Yes, Yes, Yes कहे।
वकील ने फौरन मांगी माफी
CJI Chandrachud के बोलने के बाद वकील ने अपनी बात पर तुरंत माफी मांगी और अपनी आगे की दलील पेश करना जारी रखा । लेकिन एक बार फिर से वकील की जुबान लड़खड़ाई और वकील ने अपनी बातों में या शब्द का इस्तेमाल किया । जिस पर CJI ने वकील को दोबारा से टोका और कहा कि यह शब्द का इस्तेमाल न करें । चीफ जस्टिस ने कहा कि यह कोई कॉफ़ी शॉप नहीं है मुझे इस या या से बहुत एलर्जी है । कोर्ट में इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती ।
CJI ने कहा ये आदेश नहीं दे सकते
वकील ने 2018 में पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग करते हुए शिकायत की थी । वही वकील की याचिका पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि जस्टिस गोगोई अब रिटायर्ड जज है और कोर्ट इस तरह की जांच का आदेश नहीं दे सकता । CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर समीक्षा याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है, इसलिए याचिकाकर्ता को अब क्यूरेटिव याचिका दायर करनी होगी । क्या यह अनुच्छेद 32 की याचिका है । आप प्रतिवादी के रूप में न्यायाधीश के समक्ष जनहित याचिका कैसे तैयार कर सकते हैं ?
चीफ जस्टिस ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि जस्टिस गोगोई इस कोर्ट के पूर्व जज रहे है और आप एक जज के खिलाफ इस तरह की याचिका दायर नहीं कर सकते और इन हाउस जांच की मांग नहीं कर सकते । चीज जस्टिस dy chandrachud ने वकील की बात पर कहा कि आप अपनी याचिका से जस्टिस गोगोई का नाम हटा दे और हम देखेंगे।