जिससे दुनियाभर में ठप्प हुई Microsoft की सेवाएं
Uttarakhand Stories

क्या है Crowdstrike Issue ? जिससे दुनियाभर में ठप्प हुई Microsoft की सेवाएं

Crowdstrike Issue : शुक्रवार की सुबह microsoft की सेवाएं ठप्प हो गई । जिससे अलग अलग कंपनियों के कामकाज पर भी असर पड़ा । बताया यह गया कि माइक्रोसॉफ्ट में आई गड़बड़ी का कारण क्राउड स्ट्राइक (Crowd strike ) है । जी हां इसी की वजह से दुनिया भर की कंपनियों के कंप्यूटर में गड़बड़ी आई । इस गड़बड़ी की वजह से अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के कई देशों में मौजूद कंपनियों के सिस्टम पर असर पड़ा है।

भारत के अलग-अलग शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और गुरुग्राम जैसे बड़े आईटी हब माने जाने वाले शहरों में मौजूद कंपनियों पर इस गड़बड़ी का असर दिखा । वहीं शुक्रवार को हुई माइक्रोसॉफ्ट में इस गड़बड़ी के लिए क्राउड स्ट्राइक को जिम्मेदार बताया जा रहा है । अब सवाल यह होता है कि आखिर क्लाउड स्ट्राइक क्या है जिसकी वजह से सिस्टम में गड़बड़ी आई है।

Crowdstrike एक साइबर सिक्योरिटी फर्म है । यह फर्म क्लाउड डिलीवरी तकनीक को एकीकृत सेट के माध्यम से उल्लंघन को रोकने के लिए बनाया गया है । Crowdstrike सभी प्रकार के साइबर हमलो को रोकता है । इसमें मालवेयर और बहुत कुछ शामिल है ।

क्राउड स्ट्राइक एक एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है । बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जब गड़बड़ी आई तो । वह कंपनी द्वारा अपडेट करने के बाद हुई है । कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कंपनी में आई इस गड़बड़ी को फिक्स करने के लिए हमारे इंजीनियर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं ठप्प हुई । जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट 365 भी ठप्प हुआ है । इसको लेकर यूजर्स ने 400 से ज्यादा शिकायत दर्ज की है । रिपोर्ट के मुताबिक 59% यूजर्स को लोगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

बता दे कि माइक्रोसॉफ्ट में आई इस दिक्कत की वजह से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है । यहां पर 700 से ज्यादा शिकायत दर्ज की गई है । यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने से लेकर ऐप ओपन करने और वेबसाइट तक में शिकायत का सामना करना पड़ रहा है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *