बॉलीवुड के लवली कपल Deepika Padukone और Ranveer Singh सितंबर में माता – पिता बने थे । दीपिका ने बेटी को जन्म दिया था । जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश थे । वहीं फैंस तब से ही दीपिका रणवीर की बेटी की झलक देखने को एक्साइड थे । वही दिवाली के खास मौके पर दीपिका ने अपने फेंस को तोहफा दिया और अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की । कपल ने शुक्रवार शाम को बेटी की फोटो शेयर की, हालांकि इस फोटो में दीपिका रणवीर की बेटी की चेहरा नजर नहीं आया लेकिन उसके पर दिख रहे हैं ।
दीपिका रणवीर ने बताया बेटी का नाम
दीपिका रणवीर द्वारा शेयर की गई इस फोटो में देखा जा सकता है कि बेटी ने लाल रंग का ट्रेडीशनल आउटफिट पहना है । इसके अलावा दोनों ने बेटी के नाम की भी घोषणा की । जी हां दीपिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा “दुआ पादुकोण सिंह” दुआ इसका मतलब होता है प्रार्थना क्योंकि हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है…… हमारा दिल प्यार से भरा है दीपिका और रणवीर।
दीपिका रणवीर की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
जैसी ही दीपिका रणवीर ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की । कपल के फैंस ने लवली रिएक्शंस दिए । केवल फैंस ने ही नहीं इस तस्वीर पर बॉलीवुड सिलैब्स के भी रिएक्शन आए । आलिया भट्ट ने जहां दिल वाला इमोजी पोस्ट किया तो वहीं डायना पैंटी ने भी दीपिका रणवीर की इस पोस्ट पर कमेंट किया । बता दें कि दीपिका रणवीर ने फरवरी में प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी ।
रणवीर ने किया था बच्चे के नाम का जिक्र
रणवीर ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने भावी बच्चे के लिए नाम की लिस्ट बना रहे हैं । द बिग पिक्चर के एक एपिसोड में रणबीर ने लिस्ट में शामिल नाम में से एक खुलासा किया था । शो के कंटेस्टेंट शौर्यवीर से बात करते हुए रणबीर ने उनसे पूछा कि अगर कोई बच्चा है तो वह उनके नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं । वह बोले थे मैं नाम की शार्टलिस्ट बना रहा हूं आप मना नहीं करेंगे तो मैं ले लूं आपसे शौर्यवीर सिंह ।