शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी दीपिका
हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दीपिका गणपति बप्पा का आशीर्वाद देने नंगे पैर सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची थी । जहां कपल ने बप्पा का आशीर्वाद लिया था और आने वाले बच्चे के लिए भी दुआएं मांगी थी । वहीं पैपराजी ने शनिवार को दीपिका को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया था। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि दीपिका डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई है । वहीं आज रविवार को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया । इसके बाद दीपिका और रणवीर के फैंस की खुशियां संभाले नहीं संभल रही है।
हाल ही में कराया था फोटोशूट
हाल ही के दिनों में दीपिका पादुकोण ने अपना मेटरनिटी फोटोशूट भी कराया था । इस फोटोशूट की थीम ब्लैक रखी गई थी । कुछ तस्वीरों में रणवीर सिंह भी नजर आए थे । तस्वीरों में दीपिका का बेबी बंप भी साफ दिख रहा था । तस्वीरों के जरिए दीपिका पादुकोण ने उन ट्रॉलर्स को जवाब दिया था जो दीपिका की प्रेगनेंसी को लेकर सवाल उठा रहे थे