Dhanteras 2024 Date : पूरे देश में इस समय दिवाली की धूम मची हुई हैं । दिवाली पर्व को लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है । वहीं दिवाली से पहले धनतेरस की तैयारी भी देखने को मिल रही है । धनतेरस से दिवाली का पर्व शुरू हो जाता है । हिंदू धर्म में धनतेरस के त्यौहार का बड़ा महत्व माना गया है। ( Dhanteras 2024 ) धनतेरस का ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है । इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है और इस अवसर पर सोने या चांदी के आभूषणों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है
अहम बात यह है कि धनतेरस के इस दिन को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन बना हुआ है, धनतेरस की तिथि को लेकर लोग कंफ्यूज है अगर आप भी इसी असमंजस में है और धनतेरस की सही तिथि और शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं तो एक लेख जरूर पढ़ें।
29 अक्टूबर को मनाया जाएगी धनतेरस
ज्योतिष आचार्य के अनुसार इस साल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से हो रही है, जो बुधवार 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1:15 तक रहेगी । क्योंकि धनतेरस की पूजा शाम को ही होती है ऐसे में यह त्यौहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
धनतेरस शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार धनतेरस के लिए पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त मंगलवार 29 अक्टूबर की शाम 6:31 से 8:13 तक रहेगा अगर आप इस समय के भीतर पूजा करते हैं तो यह बेहद शुभ होगा।
ऐसे करें पूजा
क्योंकि धनतेरस की पूजा शाम को होती है तो शाम के समय आप मां लक्ष्मी और कुबेर देव की तस्वीर या मूर्ति की स्थापना करें और धन्वंतरि देवी माता लक्ष्मी और कुबेर देवता के समक्ष घी का दीपक जलाएं । इसके बाद फल और फूल अर्पित करें । माता लक्ष्मी और कुबेर देव को उनका प्रिय भोग लगाए । पूजा करते समय ओम ह्री कुबेराय नमः मंत्र का जाप करें । जाप करने के बाद कुबेर देव और मां लक्ष्मी की आरती करें ।