Dhanteras : Blinkit, Swiggy, Zepto की खास पेशकश, कस्टमर के लिए दी सुविधा
Dhanteras : Blinkit, Swiggy, Zepto जैसे ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफार्म पर आज धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राहकों को एक नई सुविधा दी जा रही है । जी हां इन ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों को 10 मिनट में सोने और चांदी के सिक्के डिलीवर करने की सुविधा दी जा रही है ।
धनतेरस को सोने व चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है । इस दिन लोग सोना, चांदी, पीतल आदि से बनी चीजे खरीदते है । मान्यता ऐसी है कि ऐसा करने से लक्ष्मी आपके घर में विराजती है।
999.9 शुद्धता के साथ होगी डिलीवरी
इसी मान्यता को आगे बढ़ाने और लोगों के लिए आसान बनाने के लिए आज Blinkit, Swiggy, Zepto जैसे ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफार्म ने सोने व चांदी के सिक्के ऑनलाइन डिलीवर करने की पेशकश की है । ऑनलाइन डिलीवरी में 999.9 शुद्धता वाला 10 ग्राम का चांदी का सिक्का और 22 कैरेट के सोने के सिक्के शामिल है । जिन पर मां लक्ष्मी की आकृति बनी हुई है । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा दी जा रही सर्विस का मुख्य आकर्षण है 10 मिनट के भीतर डिलीवरी देना।
Blinkit के यह संस्थापक ने दी शुभकामनाएं
Blinkit के सह संस्थापक और सीईओ अलविंदर ढींढसा ( Albinder dhindsa ) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए धनतेरस की शुभकामनाएं दी और अनुयायियों के साथ त्यौहार विशेष डिलीवरी साझा की ।
Swiggy ने ऐ़ड के जरिए दी जानकारी
वही Swiggy ने ऐ़़ड के जरिए धनतेरस शॉपिंग पर जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि सिक्के, बर्तन, गहने, मूर्ति और बहुत कुछ जैसे धनतेरस की सभी जरूरी चीजे 10 मिनट में पाए और इतना ही नहीं जार से ₹51000 के निश्चित इनाम भी पाए तो अपने धनतेरस को जगमगाएं ।