Diljit Dosanjh : सिंगर Diljit Dosanjh अपने दिल लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में है । हाल ही में दलजीत ने लंदन में परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लिया । बर्मिंघम में एड शिरीन के साथ काम करने के बाद दलजीत ने रैपर बादशाह से हाथ मिलाया । इतना ही नहीं इस दौरान दलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania amir को लेकर भी चर्चा बटोरी । बता दें, कि दलजीत के शो में पाकिस्तानी अदाकारा हानिया अमीर आई थी । उनकी कुछ फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
शो का हिस्सा बनी हानियां को दलजीत दोसांझ ने स्टेज पर बुलाया और उनके साथ डांस भी किया । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दलजीत Hania aamir को इशारा करते हुए उन्हें मंच पर इनवाइट कर रहे हैं । वहीं हानियां मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ती हैं और ना आने के लिए अपना सर हिलाती है । लेकिन दलजीत के जिद्द करने पर वह स्टेज पर चली जाती है । उन्होंने उन्हें सुपरस्टार भी कहा । इसके बाद सिंगर ने अपना हिट गाना लवर गया जबकि Hania ने तालियां बजाई और हंसने लगी।
अपना गाना खत्म करते समय Diljit Dosanjh ने Hania aamir के कंधे पर अपना हाथ रखा और उन्हें देर तक पकड़ कर रखा । दलजीत ने जब हानियां को माइक दिया तो उन्होंने कहा बहुत-बहुत धन्यवाद है, लंदन शुक्रिया बहुत-बहुत आपका हम सभी का साथ देने के लिए हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
वहीं दलजीत ने हानियां से कहा कि मैं आपका और आपके काम का फैन हूं, आप गजब काम कर रही हैं । आने के लिए धन्यवाद बता दें कि दलजीत और हानियां की इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं । वीडियो पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं इसमें से एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत अच्छा है, वह सच में जो एक सुपरस्टार है । एक ने लिखा स्टेज पर सबसे अच्छे लोग । एक ने कहा यह हानियां का युग है उसके लिए बहुत खुश हूं ।