Director Guruprasad : कन्नड़ फिल्म के डायरेक्टर ग्रुप प्रसाद ( Director Guruprasad ) अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए । गुरुप्रसाद का शव उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका मिला । 3 नवंबर की शाम को पड़ोसियों ने पुलिस को यह जानकारी दी । उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है । बताया जा रहा है कि गुरु प्रसाद पिछले 8 महीने से उतरी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे । पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करक्या शुरू करदी है।
किसी बात को लेकर तनाव में थे
पुलिस अधीक्षक सीके बाबा के मुताबिक फिल्म निर्माता गुरु प्रसाद किसी बात को लेकर अपनी फिल्म को लेकर या किसी अन्य बात को लेकर परेशान थे । उनका कहना है कि हमने सुना है कि वह आर्थिक तनाव से जूझ रहे थे । बताया जा रहा है कि गुरुप्रसाद को 5 दिन पहले उनके पड़ोसियों ने घर में आते देखा था । उसके बाद से वह बाहर नहीं निकले । ऐसा लगता है कि 5 दिन पहले उन्होंने फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव सड़ी गली हालत में पंखे है से लटका मिला और घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी । पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।