elvish yadav : मशहूर यूट्यूब elvish yadav आज अपना 27 वा जन्मदिन मना रहे हैं । सोशल मीडिया पर लोग elvish को खूब बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं । यूट्यूब की दुनिया में elvish yadav का एक अलग ही Swag है । यहां लोग उन्हें राव साहब, सिस्टम जैसे शब्दों से पहचानते हैं । elvish yadav अपने नाम की तरह ही अलग है लेकिन क्या आप जानते हैं कि elvish yadav के नाम के पीछे क्या कहानी है और लोगों उन्हें असली नाम से नहीं बल्कि elvish कहकर क्यों बुलाते हैं।
elvish yadav का असली नाम सिद्धार्थ यादव है । दरअस elvish yadav के बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम सिद्धार्थ ना रखकर elvish रखा जाए । कहते हैं कि एक एक्सीडेंट में उनके बड़े भाई की मौत हो गई थी जिसके बाद elvish ने अपना नाम सिद्धार्थ से elvish कर दिया था । इस बात की पुष्टि एलविश यादव ने खुद बिग बॉस के प्लेटफार्म पर की थी।
करियर की बात करें तो elvish yadav ने गुरुग्राम के एमपी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की । इसके बाद उन्होंने बैचलर्स ऑफ़ कॉमर्स दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पूरा किया । इसी बीच elvish यूट्यूब पर काम करने लगे । elvish yadav ने अमित भड़ाना से इंस्पायर होकर साल 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला और वीडियो बनाने शुरू कर दिए । उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत the Social factory से की थी हालांकि 3 साल बाद उन्होंने इसे बदलकर elvish yadav कर दिया था । elvish ने 0अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस चैनल पर ब्लॉक और शॉर्ट वीडियो बनाने शुरू किए थे । आज elvish yadav के यूट्यूब पर 1.55 करोड़ सब्सक्राइबर्स है और एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन चुके हैं ।