Florida Weather :
Uttarakhand Stories

Florida Weather : बाढ़ के खतरे के बीच Florida में टीम इंडिया, फ्लाइट के आने जाने पर लगी रोक

Florida Weather : Florida में हालात इस समय बेहद खराब है, फ्लोरिडा के कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। फ्लोरिडा में मौसम की बात करें तो वहां किसी भी फ्लाइट के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है । पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात है । घरों में पानी घुसा हुआ है । सड़क पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी नजर आ रही है । देखने में ऐसा लग रहा है कि फ्लोरिडा में यह हालात आने वाले 2 से 3 दिन तक बने रहने वाले हैं। लेकिन हम बात यह है की बाढ़ के नहा रहा तो के बीच टीम इंडिया इस समय फ्लोरिडा में है ।

India Vs Can

दरअसल टीम इंडिया को कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है । भारत और कनाडा के बीच t20 विश्व कप 2024 का ये मैच शनिवार की शाम फ्लोरिडा में होना है। लेकिन इस मैच पर बाढ़ के बादल मंडरा रहा रहे हैं । क्योंकि Florida के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है । कहा जा रहा है कि अगर Florida में मौसम ऐसा ही बना रहा तो यह भारत कनाडा मैच समेत 3 मुकाबला के लिए दिक्कत बन सकता है।

Florida weather Forecast

मौसम विभाग का कहना है कि Florida में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। वही बारिश के चलते भारत कनाडा का मैच रद्द हो सकता है । बता दे की Florida के में Miami में बाढ़ जैसे हालात है। भारत कनाडा का मैच लॉडर हिल में होना है , जो कि Miami से 1 घंटे की दूरी पर हैं । लेकिन मैच खेलना तो दूर मौसम खराब होने की वजह से भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं ले पा रही है और प्रक्टिस सेशन कैंसिल करने पड़ रहे हैं।

USA vs IRE

वहीं आज यानी शक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड के बीच t20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है । लेकिन बारिश की वजह से ऐसा होता नहीं दिख रहा है और अगर यह मैच नहीं हो पाया तो इसका सीधा असर पाकिस्तान की टीम पर पड़ेगा । क्योंकि यह मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है । इस मैच का रिजल्ट पाकिस्तान के लिए सुपर 8 का रिजल्ट तय करेगा । लेकिन मौसम की मार ऐसी है कि पाकिस्तान के सितारे गर्दिश में चल रहे है क्योंकि आज आयरलैंड और अमेरिका के बीच होने वाला है मैच बारिश की वजह से टल सकता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *