Flying beast divorce : क्या सच में तलाक ले रहे Gaurav taneja, Ritu rathee ने प्रेमानंद महाराज से मांगी सलाह

Flying beast divorce : सोशल मीडिया पर जाने-माने यूट्यूबर Gaurav taneja और उनकी पत्नी Ritu rathee सुर्खियों में बने हुए हैं । जिसकी वजह है इन दोनों के बीच चल रही तलाक की खबरें । जी हां यूट्यूबर Gaurav taneja और उनकी पत्नी Ritu rathee तलाक लेने जा रहे हैं । खबरें ऐसी आ रही है कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है और बात तलाक तक पहुंच गई है । गौरव और रितु के तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा है कि क्या वाकई रितु और गौरव तलाक लेने जा रहे हैं या यह खबरें झूठी है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल 

Gaurav taneja Ritu rathee की तलाक की खबरों के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं । कई लोग कह रहे हैं कि एक पब्लिसिटी स्टंट है तो कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है वह सच नहीं होता । सोशल मीडिया पर कपल बहुत अच्छे से अपने रिश्ते को दिखाता है लेकिन असल में सच्चाई कुछ और ही है ।

प्रेमानंद महाराज से मांगी सलाह 

रितु और गौरव के तलाक की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब रितु राठी वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से अपने तलाक की बात करती नजर आई । दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर यह कहा जा रहा है की वीडियो में रितू राठी प्रेमानंद महाराज से पति से मिले धोखे और बच्चों की कस्टडी के बारे में बात कर रही हैं । इसी वीडियो के बाद रितु राठी और गौरव तनेजा के तलाक की चर्चा होने लगी।

तलाक की खबरों के बीच गौरव ने शेयर किया पोस्ट 

बात जब ज्यादा बढ़ी तो गौरव तनेजा ने इस पूरे मामले पर सफाई दी । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं बच्चों और अपने बच्चों की मां के लिए चुप रहूंगा, अपनी पूरी जिंदगी सारी नकारात्मकता और नफरत के साथ जीने के लिए तैयार हूं । कृपया हमसे किसी सार्वजनिक स्पष्टीकरण की अपेक्षा ना करें।

Leave a Comment