Uttarakhand Stories

Ghajini 2 : आमिर के फैंस के लिए खुशखबरी…बनने जा रहा गजनी का सीक्वल

Ghajini 2 : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आ रही है । जी हां साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी का सीक्वल बनने जा रहा है ( Ghajini 2 )। बताया जा रहा है कि गजनी के सीक्वल को लेकर प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद और मधु मंटेना के साथ बातचीत कर रहे हैं ।

 गजनी 2 को लेकर तैयारी शुरु 

रिपोर्ट में बताया गया की प्रोड्यूसर ने आमिर खान को एक आईडिया दिया है, जिसमें उन्होंने गजनी के सीक्वल को लेकर बातचीत की खबरें यह भी आ रही है । दरअसल अल्लू अरविंद ने साउथ स्टार सूर्या के साथ तमिल में गजनी 2 बनाने की प्लानिंग की है और सूर्या ने इसके बारे में खुलासा भी किया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या ने हैरान होते हुए बताया कि लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद गजनी 2 के आइडिया के साथ आए और पूछा कि क्या यह संभव होगा ? मैंने निश्चित रूप से कहा कि सर हम इसके बारे में सोच सकते हैं । बात शुरू हो गई है चीज प्रक्रिया में है ।

तमिल और हिंदी में बनेगी गजनी 2 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अरविंद और मधु मंटेना गजनी 2 के हिंदी और तमिल दोनों वर्जन को एक साथ शूट करना चाहते हैं सूत्रों के मुताबिक जैसे-जैसे फिल्में पैन इंडिया ऑडियंस को टारगेट कर रही हैंस कल्ट क्लासिक का रीमेक बनाना मुश्किल होता जा रहा है।

फिल्म को लेकर आमिर की चिंता 

हालांकि आमिर और सुर्या दोनों ही इस प्रोजेक्ट को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी एक चिंता भी है वह चिंता है फिल्म को रिमेक कहा जाना । जी हां उन्हें चिंता है कि यदि एक वर्जन दूसरे वर्जन से पहले रिलीज होता है तो इससे दोनों फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट कम हो सकती है।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *