Govinda Net Worth : फिल्मों से दूर रहकर भी करोड़ो कमाते है गोविंदा….. जबरदस्त है Car Collection

 

Govinda Net Worth : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा Govinda को लेकर मंगलवार की सुबह एक बुरी खबर सामने आई,  रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार की सुबह बाहर जाने के लिए एक्टर गोविंदा जब अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तब अचानक से उनकी रिवाल्वर से गोली चल गई,  जो उनके पैर में जा लगी । जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गोविंद इस समय खतरे से बाहर है ।

इस खबर के बाद Govinda के करीबी लोग और उनके फैंस काफी ज्यादा चिंतित हो गए हैं, लेकिन Govinda आप खतरे से बाहर है । वही हम आज गोविंदा की संपत्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं Govinda Net Worth . बता दें कि फिल्मों से दूरी बना चुके गोविंदा आज भी लग्जरियस लाइफ जीते हैं।

Govinda Net Worth 

एक्टर गोविंदा भले ही फिल्मों से दूरी बना चुके हो लेकिन वह विज्ञापन और डांस रियलिटी शोज में नजर आते रहते हैं । गोविंदा को लेकर उनके फैंस आज भी उतने ही एक्साइटेड रहते हैं,  जितना पहले हुआ करते थे । लोग उनके डांस के दीवाने हैं । उनकी नेटवर्क की बात की जाए तो यह  करोड़ों में है । रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा की कुल संपत्ति 151 करोड़ रुपए है । उनके पास मुंबई में तीन बंगले हैं ।

Govinda Properties 

गोविंदा परिवार के साथ जुहू वाले बंगले में रहते हैं इसके अलावा उनके पास अमेरिका में भी एक बांग्ला है, जिसे गोविंदा ने रेंट पर दिया हुआ है । इस बंगले का किराया करोड़ों में है । गोविंदा के पास मुंबई के मड आइलैंड में भी एक बंगला है । जिसे वह फिल्मों की शूटिंग के लिए रेंट पर देते हैं । इसके अलावा कोलकाता में भी गोविंदा का एक घर है । लखनऊ में एक लग्जरियस फार्म हाउस भी है ।

Govinda Car’s Collection 

कार कलेक्शन की बात अगर की जाए तो गोविंदा के पास कई महंगी कारें है । जिनमें 64 लख रुपए की मर्सिडीज़ बेल्स जीएलसी मर्सिडीज़ सीसी 220d भी शामिल है । जिनकी कीमत करीब 46 लाख रुपए है । इसके साथ ही उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और हुंडई क्रेटा भी है , जिसकी कीमत 34 लाख रुपए है।

कैसे हुआ हादसा ( Govinda shot ) 

मंगलवार सुबह करीब 4:45 पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और शिवसेना के नेता गोविंद को घुटने में गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें करीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया । हालांकि अब गोविंदा खतरे से बाहर है । मुंबई पुलिस की माने तो गोविंदा आज सुबह बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय वह रिवाल्वर को साफ कर रहे थे और उसे चेक कर रहे थे जिसके बाद गलती से उनसे फायर हो गया और गोली जाकर उनके घुटने में लग गई । जिसके बाद परिवार की तरफ से गोविंदा को मुंबई के Criti Care  अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब से कुछ देर बाद ही गोविंदा की फैमिली इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी करेगी।

Leave a Comment