guyana weather update : भारत और इंग्लैंड के बीच आज t20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है । सेमीफाइनल वेस्टइंडीज के guyana में स्थित प्राइवेट स्टेडियम में खेला जाएगा । ind vs eng का ये मैच वेस्टइंडीज के समय अनुसार सुबह 10:30 बजे और भारत के समय अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होना है । लेकिन इस t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं।
माना जा रहा है कि । ind vs eng के बीच खेले जाने वाला यह दूसरा सेमीफाइनल बारिश की भेट चढ़ सकता है । बता दें, कि guyana में पिछले 12 घंटे से बारिश हो रही है और वहां मौसम अभी खराब बना हुआ है।
guyana weather update
रिपोर्ट के अनुसार guyana में 27 जून को भी बारिश का अनुमान बना हुआ है । 26 जून को guyana में लगातार बारिश होती रही । जिसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है । वेस्टइंडीज के समय अनुसार भारत इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले भी बारिश होने की संभावना है जताई जा रही है ।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दोपहर 12:00 के बाद मौसम साफ हो सकता है लेकिन फिर शाम 4:00 बजे बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला है मैच बारिश की भेट चढ़ सकता है।
मैच रद्द हुआ भारत फाइनल में पहुच जाएगा
अगर ऐसा हुआ तो नियमों के अनुसार मैच के परिणाम आने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलने होंगे मगर अगर बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो पाया तो भारत बिना खेल ही फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि भारत के पास सुपर 8 टेबल में इंग्लैंड से ज्यादा पॉइंट्स है ।