Hardik Pandya love story : नताशा से पहले बॉलीवुड की इन हसीनाओं को डेट कर चुकें है हार्दिक—
Hardik Pandya love story : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है ।हार्दिक ने आज शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक की पुष्टि की । बता दें, कि साल 2020 में हार्दिक और नताशा ने शादी की थी । इस शादी से उनका एक बच्चा है हालांकि अब दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला ले लिया है ।
ऐली अब्राहम
हार्दिक पांड्या नताशा से पहले बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं । इन एक्ट्रेसेस में ऐली अब्राहम का भी नाम सामने आता है । बताते हैं कि हार्दिक ने एक समय पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐली अब्राहम को डेट किया था । दोनों ने साथ में कई कमर्शियल किए थे । अक्सर उन्हें साथ सपोर्ट भी किया जाता था । साल 2017 में ऐली ने हार्दिक के भाई कुणाल पांड्या की शादी भी अटेंड की थी । लेकिन साल 2018 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया ।
ईशा गुप्ता
ऐली से रिश्ता टूटने के बाद हार्दिक का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ जुड़ा था । दोनों को एक पार्टी में सपोर्ट किया गया था । उसके बाद उनके रिश्ते को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी । कहते हैं कि ईशा से हार्दिक का रिलेशन लंबा नहीं चला कुछ वक्त बात ही दोनों अलग हो गए थे ।
उर्वशी रौतेला
इसके बाद हार्दिक की जिंदगी में उर्वशी रौतेला की एंट्री हुई । उर्वशी और हार्दिक के रिश्ते को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हुई थी । दोनों अक्सर साथ सपोर्ट किए जाते थे । हालांकि इन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया । लेकिन कहा जाता है की हार्दिक और उर्वशी ने एक दूसरे को डेट किया था । उर्वशी के बाद हार्दिक की जिंदगी में नताशा आई । दोनों ने शादी करने का फैसला लिया लेकिन 4 साल चली इस शादी के बाद हार्दिक और नताशा ने अलग होने का फैसला ले लिया है ।