Hathras Hadsa :
Uttarakhand Stories

Hathras Hadsa : यौन योषश का आरोपी है नारायण साकार, बाबा को लेकर हो रहे कई खुलासे

Hathras Hadsa : हाथरस हादसे  के बाद हर तरफ सनसनी मची हुई है । इस हादसे ने 121 लोगों की जान ले ली । जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं । हालांकि मौत का ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।

वहीं इस हादसे के बाद बाबा नारायण साकार उर्फ भोले बाबा को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं । नारायण साकार को लेकर अलग-अलग तथ्य सामने आ रहे हैं जो लोगों को हैरान कर रहे हैं । बताया तो यह भी जा रहा है कि बाबा यौन शोषण का आरोपी रहा है इसके अलावा वह एक बार जेल भी जा चुका है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बाबा नारायण साकार को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए हैं । बताया गया है कि बाबा के आश्रम में कई राज छुपे है । नारायण साकार पर यह आरोप लग रहे हैं कि वह गांव की जमीनों पर कब्जा कर लेते था । उसने जमीनों पर कब्जा करके ही अपना आश्रम बनाया ।

इसके अलावा कहा जा रहा है कि बाबा के आश्रम में खूबसूरत लड़कियां रहती है इतना ही नहीं बाबा के कमरे में जाने की अनुमति सिर्फ इन खूबसूरत लड़कियों को ही थी और किसी को कमरे के अंदर जाने की इजाजत नहीं है । इतना ही नहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि । इस बाबा पर यौन शोषण के भी आरोप लगे हैं और वह एक बार जेल भी जा चुका है हालांकि बातों में कितनी सच्चाई है यह भी पता नहीं चल पाया है।

बाबा को लेकर बात करें तो इनकी पहचान यह है कि यह सफेद सूट और टाई पहनकर प्रवचन देते थे । मूल रूप से बाबा एटा जिले के बहादुर नगरी के रहने वाले हैं । पहले वह किसी खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी करते थे लेकिन 1990 में बाबा ने अपनी नौकरी छोड़ दी नौकरी छोड़ने के बाद अध्यात्म की राह पर चल दिए । कोरोना काल में सत्संग करके बाबा चर्चा में आए ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *