Hina Khan : यह रिश्ता क्या कहलाता है फिल्म एक्ट्रेस Hina Khan इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है । लेकिन अब हिना खान को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है । दरअसल ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस को अब एक और बीमारी हो गई है । जिसका नाम म्यूकोसाइटिस ( mucositis ) बताया जा रहा है ।
हिना ने शेयर किया पोस्ट
हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह बताया कि उन्हें म्यूकोसाइटिस ( mucositis ) नामक बीमारी हो गई है । हिना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कैंसर के लिए कीमोथेरेपी ले रही हूं , इसके साइड इफेक्ट में म्यूकोसाइटिस हो गया है । इसके इलाज के लिए मैं डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं अगर आप में से भी कोई इसे गुजर रहा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है तो कृपया सुझाव दें ।
हिना ने लिखा कि जब आप कुछ खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है । आपकी सलाह से मुझे मदद मिलेगी वहीं हिना खान की इस पोस्ट के बाद लोग गूगल पर जाकर म्यूकोसाइटिस बीमारी के बारे में सर्च करने लगे हैं । तो चलिए हम भी जानते हैं कि आखिर यह बीमारी क्या है।
mucositis मुंह की बीमारी है दरअसल म्यूकोसाइटिस आपके मुंह में सूजन आ जाने की समस्या है । आमतौर पर रेडिएशन या कीमोथेरेपी जैसे कैंसर का इलाज ले रहे लोगों को म्यूकोसाइटिस का खतरा बढ़ जाता है । डॉक्टर बताते हैं की कीमोथेरेपी लेने वाले 35 से 40% लोगों को mucositis की समस्या होती है ऐसी स्थिति में कुछ भी खाना पीना कठिन हो जाता है हालांकि mucositis कुछ सहायक उपचार से ठीक हो जाता है
mucositis के लक्षण
मुंह में ड्राइनेस
मसूड़े में सूजन
जीब पर सफेद धब्बे
मुंह में घाव होना
खाने के दौरान दर्द या जलन होना
पेट में सूजन की दिक्कत