Hinduja Family की Net Worth ; ब्रिटेन के सबसे रईस परिवार को कोर्ट ने क्यों सुनाई जेल की सजा
Hinduja Family की Net Worth ; सोशल मीडिया पर इस समय Hinduja Family काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है । ब्रिटेन के सबसे रईस परिवारों में से एक हिंदुजा परिवार का सुर्खियों में रहने की वजह है उन्हें कोर्ट द्वारा जेल की सजा सुनाया जाना।
दरअसल हाल ही में स्विट्जरलैंड की आपराधिक अदालत में हिंदुजा परिवार को साढ़े साल की जेल की सजा सुनाई है । बताया जा रहा है कि हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को नौकरों का शोषण करने के मामले में यह सजा सुनाई गई है। ।
Hinduja Family पर लगे ये आरोप
इस परिवार पर मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे हालांकि कोर्ट ने इन आरापों को खारिज किया लेकिन परिवार के चार सदस्यों को जेल की सजा सुनाई । जिसमें प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी, बेटे और बहू शामिल है । इन चारों पर नौकरों की तस्करी करने का आरोप लगा था । जिसके बाद कोर्ट ने परिवार किन चारों सदस्यों को जेल की सजा सुनाई ।
हिंदुजा परिवार पर कई गंभीर आरोप लगे थे, आरोप ये भी था कि यह परिवार कर्मचारियों के पासपोर्ट जब्त कर लेता है । उन्हें स्विस फ्रैंक के बजाय रूपयों में भुगतान करता था । इसके अलावा यह परिवार घर में काम करने वाले कर्मचारियों को बाहर जाने से रोकते और उन्हें काम करने के लिए मजबूर करते हैं।
कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि चारों लोग कर्मचारियों का शोषण करने और अनाधिकृत रोजगार उपलब्ध कराने की दोषी है । अदालत ने तस्करी के आरोपों को इस आधार पर खारिज कर दिया कि कर्मचारी अपनी इच्छा से कम कर रहे थे बता दें कि जिस समय कोर्ट ने फैसला सुनाया उसे समय चारों आरोपी जेनेवा की अदालत में मौजूद नहीं थे ।
Hinduja Family की Net Worth
हिंदुजा परिवार की बात करें तो यह मूल रूप से भारत के निवासी रहे हैं । बताते हैं कि इस परिवार ने 1980 के दशक में स्विट्जरलैंड में अपना घर बसाया था । यह परिवार प्रौघोगिकी, मीडिया रियल एस्टेट और बिजली और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्र में का कारोबार करता है । बताते हैं कि हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति 20 अरब डॉलर है और यह परिवार ब्रिटेन के सबसे रईस परिवारों में से एक गिना जाता है।