Hyundai Motor India IPO : 22 अक्टूबर को लिस्ट होगा देश की बड़ी कंपनी का IPO….. ग्रे मार्केट पर स्थिति अच्छी
Hyundai Motor India IPO : भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ कल मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा । ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से सोमवार को आईपीओ का स्टेटस इश्यू प्राइस 1960 रुपए से करीब 430 के उछाल के साथ होने की उम्मीद है । हुंडई मोटर्स के जीएमपी में 20 अक्टूबर के मुकाबले 21 अक्टूबर को मामूली गिरावट आई है।
Hyundai Motor India के IPO ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Hyundai Motor India भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था और साइज के मामले में इसने करीब 2 साल पहले एलआईसी के 21,008.48 करोड़ों रुपए के आईपीओ को भी पीछे छोड़ दिया था । अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या हुंडई मोटर्स लिस्टिंग के मामले में भी एलआईसी को पीछे छोड़ेगी या नहीं ।
एलआईसी के 949 रुपए के शेयर BSE पर 867.20 रुपए पर लिस्ट होकर 920.00 रुपए के हाई तक गए थे और दिन के आखिरी में 875.45 पर बंद हुए थे यानी कि निवेशकों को झटका लगा था । अब हुंडई की बात करें तो इसके शेयर 1960 के भाव पर जारी हुए हैं और लिस्टिंग पर इसका परफॉर्मेंस कैसा होगा यह कल यानी 22 अक्टूबर को पता चल पाएगा।
क्या करती है कंपनी
हुंडई मोटर्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजिनल इक्विपमेंट मेकर और यात्री गाड़ियों की दूसरी सबसे बड़ी निर्यातक है । घरेलू मार्केट में इसकी 14.6 फीसदी हिस्सेदारी है । पिछले महीने सितंबर में इसने 64.201 गाड़ियां बेची थी जो सालाना आधार पर 10 फीसदी कम रही । वहीं इस साल 2024 में अब तक कंपनी ने 5.77 लाख गाड़ियां बेची जो सालाना आधार पर लगभग फ्लैट है ।
कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 29.02 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 47.09 करोड रुपए । वित्त वर्ष 2024 में 60.60 करोड रुपए पर पहुंच गया । इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 14 फीसदी से अधिक की चक्रवर्ती दर से बढ़कर 713.02 करोड रुपए पर पहुंच गया ।