IIT Dhanbad video : IIT Dhanbad का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आईआईटी के छात्रों ने प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रख उसे उड़ा दिया । वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिसे 10 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं ।
दिवाली के दिन प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखकर उसे हवा में उड़ने वाला आईआईटी धनबाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों ने कॉलेज के हॉस्टल में प्लास्टिक के ड्रम के नीचे चॉकलेट बम रखा और उसे आग लगा दी । जिसके बाद ड्रम कई फीट ऊंचा उड़ा । छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया । अब तक इस वीडियो को 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
दीपावली के दिन की घटना
वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है । वहीं दिवाली के दिन पटाखे छोड़ने के नाम पर कॉलेज की संपत्ति नष्ट करने के मामले में आईआईटी आईएसएम में जांच टीम गठित कर दी है । वीडियो में दिखाया गया है कि चार छात्र नीले रंग के पानी के ड्रम के नीचे पटाखा रखते हैं और फिर पटाखे में आग लगाकर तेजी से वहां से भाग जाते हैं ।
कुछ ही देर बाद जोरदार धमाका होता है और ड्रम कई फीट ऊंचा उड़ जाता है । यह वीडियो देखकर बालकनी में खड़े अन्य छात्र भी हैरान रह जाते हैं और तालिया और सिटी की आवाज सुनाई देती है । यह वीडियो आईआईटी धनबाद के छात्रों द्वारा बनाया गया है और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया गया है । वीडियो को अब तक 108 मिलियन यानी करीब 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और 68 लाख से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं । फेमस यूट्यूब आशीष चंचलानी ने भी वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है ।