India women vs South africa women : महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है । t20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारी मजबूत कर ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया India women vs South africa women ।
इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम India women की खिलाड़ियों की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है । चर्चा तो भारतीय खिलाड़ी Pooja vastrakar की भी हो रही है जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज और बल्लेबाज है। क्रिकेट के मैदान में Pooja vastrakar का शानदार प्रदर्शन उन्हें चर्चा में ले आता है तो चलिए आज हम उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें जानते है ।
Unknown Facts about Pooja vastrakar
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज Pooja vastrakar का जन्म 25 सितंबर 1999 में मध्य प्रदेश में हुआ था, पूजा 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है और उनका बचपन टीवी पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बैटिंग करते हुए गुजरा है ।
पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति शुरू से अच्छी नहीं थी यही वजह थी की पूजा बचपन में कपड़े धोने की मोगरी या लकड़ी के पट्टे से क्रिकेट खेलती थी, लेकिन उनका ये शोक उम्र के साथ बढ़ता चला गया ।
24 साल की पूजा को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक थ, पूजा बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। उनके पिता धनाराम वस्त्रकार छत्तीसगढ़ के निवासी है जो बीएसएनल में कार्य थे ।
परिवार में पूजा सब की लाडली थी इसी वजह से उन्हें अपने क्रिकेट के शौक को लेकर फैमिली का पूरा सपोर्ट मिला… एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा ही सपोर्ट किया वह हर वक्त कहा करते थे खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब।
पूजा की क्रिकेट में प्रतिभा को देखकर उनके स्कूल के हेड मास्टर ने उनका शुल्क माफ कर दिया था,इतना ही नहीं उनकी इस प्रतिभा से उनके क्रिकेट कोच आशुतोष श्रीवास्तव काफी प्रभावित थे और उन्होंने पूजा को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया । पूजा ने भी कड़ी मेहनत की और महज 15 साल की उम्र में उनका चयन इंडिया ग्रीन वूमेंस स्क्वाड में हो गया।
18 साल की उम्र में पूजा भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई । मध्य प्रदेश की पूजा ने भारतीय टीम के लिए अब तक चार टेस्ट, तीस वनडे और 58 t20 मैच खेले हैं । टेस्ट क्रिकेट में पूजा कुल 14 विकेट अपने नाम कर चुकी है जबकि वनडे में उन्होंने 23 विकेट झटके, बल्लेबाजी में पूजा ने टेस्ट में 111 रन बनाए हैं जबकि वनडे में 557 और t20 में 305 रन अपने नाम किए है।