INDW vs SAW : भारत और साउथ अफ्रीका वूमेंस क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 19 जून को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है इस मैच पर दर्शकों की नजर बनी हुई है । पहले मुकाबले की बात करें तो इस सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 143 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी । खास बात यह है कि इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली थी।
अब दर्शकों की नजर दूसरे मुकाबले पर बनी हुई है जो आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा । वहीं आप इस मुकाबले को कहां देख सकते हैं और इसका लाइव टेलीकास्ट कब प्रसारित किया जाएगा यह हम आपको बताते हैं ।
भारतीय वूमेंस टीम और साउथ अफ्रीका वूमेंस टीम के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण sports 18 चैनल पर किया जाएगा । वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर होगी । भारतीय वूमेंस टीम और साउथ अफ्रीका वूमेंस टीम के बीच खेले जाने वाले मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे हो चुकी है और मैच को sports 18 चैनल पर जाकर देख सकते हैं।
अब तक भारत और साउथ अफ्रीका वूमेंस टीम के बीच 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम में 16 मैच में जीत दर्ज की है दूसरी तरफ 12 मुकाबले साउथ अफ्रीका महिला टीम में जीते हैं, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।