Inside Out 2 Hindi : दुनिया भर में कमाए 1200 करोड़, लेकिन भारत में लोगों को नहीं पसन्द आ रही ये फिल्म
दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म Inside Out 2 भारत में धराशाई होती दिख रही है । भारत में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है ।
Disney और पिक्सार की एनिमेटेड फिल्म Inside Out 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सब को हैरान कर दिया था । दुनिया भर में पहले ही हफ्ते में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की ओर ड्यून पार्ट 2 और गॉडजिला एक्स कोंग जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े । कयास लगाया जा रहा था कि यह फिल्म 700 से 800 करोड़ तक की कमाई कर सकती है । लेकिन सारे अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए Inside Out 2 ने पहले ही हफ्ते में 1200 करोड रुपए की कमाई की ।
लेकिन भारत में इस फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा बल्कि कहना यह चाहेंगे कि बेहद निराशाजनक रहा । फिल्म ने यहां पहले हफ्ते में सिर्फ 7.62 करोड रुपए ही कमाए और इसमें भी अधिकतर कमाई इसके अंग्रेजी संस्करण से रही।
Inside Out 2 Ananya pandey
वहीं भारत में फिल्म धराशाही क्यों हो गई इसकी मुख्य वजह लोग अनन्या पांडे को बता रहे हैं । दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे में इस फिल्म में डबिंग की है । लेकिन उनकी आवाज लोगों को खास पसंद नहीं आ रही है । Inside Out 2 Hindi में लोगों की अनन्या पांडे की आवाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है यही वजह है लोग इसे हिंदी में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं।
Inside Out 2 Hindi collection in India
भारत में Inside Out 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो । भारत में 1.55 करोड रुपए के साथ ओपनिंग करने के बाद शनिवार को इस फिल्म ने 2.40 करोड रुपए की कमाई की जबकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ से अधिक रहा वीकेंड पर इस फिल्म ने कुल मिलाकर 7.62 करोड रुपए की कमाई की है जो की काफी कम है ।