iPhone 16 Price in India : Apple यूजर्स के लिए एक बेहद सरप्राइजिंग खबर सामने आ रही है । आपको बता दे कि ऐपल ने अपने लेटेस्ट सीरीज आईफोन 16 ( iPhone 16 ) को लांच कर दिया है । इस सीरीज में कंपनी के चार मॉडल आईफोन शामिल है । जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल है । नए आईफोन में यूजर्स हो एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है । साथ ही में नए आईफोन को कंपनी ने लेटेस्ट सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया है । इससे फोन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलेगी ।
एप्पल के नए आईफोन 16 और 16 प्लस में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा यह फोन बहुत मजबूत अल्युमिनियम से बने हैं और उनके पिछले हिस्से का रंग बहुत खास है । आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले है । दोनों फोन की स्क्रीन बहुत ज्यादा चमकदार है जिससे बहुत कम रोशनी में भी देखे जा सकते हैं ।
Apple 16 button Feature
एप्पल के नए आईफोन में एक बटन भी दिया गया है, जिसे एक्शन बटन कहते हैं । इस बटन से आप जल्दी से वॉइस मेमो रिकॉर्ड कर सकते हैं । गाने पहचान सकते हैं या फिर भाषाओं का अनुवाद भी कर सकते हैं । आप इस बटन को अपने मुताबिक भी सेट कर सकते हैं या इसे कुछ एप्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं । जैसे कि Fordpass ऐप के साथ कार को लॉक या अनलॉक करने के लिए ।
iPhone 16 Price in India
कीमत की बात करें तो । आईफोन 16 के चारों मॉडल की कीमत कुछ इस तरह है —
iPhone 16 Pro के 128 GB की भारत में कीमत 1, 19, 900 रुपये होगी ।
iPhone 16 Pro के 256 GB की भारत में कीमत 1,29, 900 रुपये होगी ।
iPhone 16 Pro के 512 GB की भारत में कीमत 1,49, 900 रुपये होगी ।
iPhone 16 Pro के 1 TB की भारत में कीमत 1, 69, 900 रुपये होगी।
भारत में iPhone 16 की बुकिंग
13 सितंबर शाम 5:30 के बाद से भारत में यूजर्स आईफोन की प्री बुकिंग कर पाएंगे । प्री बुकिंग के लिए आप एप्पल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं । इसके अलावा आप एप्पल स्टोर , अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं । कंपनी 20 सितंबर 2024 से आईफोन 16 सीरीज की सेल स्टार्ट करेगी ।